सूरत में आम आदमी पार्टी को लगातार एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पार्टी के छह अन्य पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं. इससे पहले भी चार पार्षद भाजपा में शामिल हुए थे. अब छह नए नगरसेवक शामिल हुए हैं जिसके बाद कुल 10 आम आदमी पार्टी के नगरसेवक भाजपा में शामिल हो चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
सूरत की सियासत गरमा गई है. सूरत आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सूरत में हुए नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के 27 पार्षद चुने गए थे. सूरत आम आदमी पार्टी के नगरसेवकों का भाजपा में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आप के नगरसेवकों को रुपया देकर खरीदा गया है. आम आदमी के पार्षदों को डरा धमका कर ले जाया गया है.
सूरत नगर निगम में विपक्ष की भूमिका निभा रही है आप
आम आदमी पार्टी पहली बार गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में कदम रखने के बाद सूरत नगर निगम चुनाव में शानदार कामयाबी हासिल की थी. चुनाव में आप के 27 उम्मीदवारों को कामयाबी हासिल हुई थी. लेकिन इससे पहले चार नगर सेवक भाजपा में शामिल हो गए थे और अब एक बार फिर 6 लोग केसरिया धारण कर लिया है.
कांग्रेस की हुई थी शर्मनाक हार
आजादी के बाद पहली बार डायमंड सिटी सूरत नगर निगम में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है. पहली बार गुजरात में प्रवेश करने वाली AAP 27 सीटों पर जीत हासिल कर शानदार राजनीतिक पारी का आगाज किया है. 120 सीटों वाली निगम में भाजपा ने 93 सीटें जीतीं. जबकि कांग्रेस को पाटिदार अनामत आंदोलन समिति से झगड़ा करना महंगा पड़ा.
कॉन्फ्रेंस रूम में बैठकर क्लाइमेट चेंज पर चर्चा करने से कुछ नहीं होगा: PM मोदी
Advertisement