अहमदाबाद: मणिनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर कांकरिया यार्ड से वटवा तक रेल लाइन बिछाकर ट्रैक बनाया गया है. लेकिन नए ट्रैक के लिए रास्ता बनाने के लिए वहां की टिकट खिड़कियां तोड़ दी गईं थी. जिसे आज तक दोबारा नहीं बनाया गया है. जिसकी वजह से अहमदाबाद पूर्व क्षेत्र से बड़ी संख्या में यात्रियों को टिकट लेने के लिए कालूपुर स्टेशन तक धक्का खाना पड़ता है. इतना ही नहीं नए बने तीसरे प्लेटफॉर्म पर कोच नंबर का बोर्ड नहीं लगने से ट्रेन आते ही प्लेटफॉर्म पर भगदड़ मच जाती है.
Advertisement
Advertisement
गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. मणिनगर में टिकट काउंटर बीते कुछ माह से बंद होने की वजह से अहमदाबाद पूर्व के निवासियों को टिकट लेने के लिए मणिनगर से साढ़े चार किलोमीटर दूर कालूपुर रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है. उधर, कालूपुर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं. ऐसे में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मणिनगर के स्थानिक लोग जल्द से जल्द काउंटर शुरू करने की मांग कर रहे हैं.
Advertisement