दिल्ली: देश के कई राज्यों में पारा 40 से 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. सबसे अधिक तापमान ओडिशा में दर्ज किया गया, जिससे स्कूलों को बंद करना पड़ा, लू के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित रहा है. तेलंगाना में अब तक हीट स्ट्रोक से चार लोगों की मौत होने की जानकारी है. बिहार, राजस्थान, झारखंड जैसे राज्यों में सरकार ने बढ़ते तापमान के चलते गाइडलाइंस का ऐलान किया. मौसम विभाग ने ओडिशा, तेलंगाना समेत राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
Advertisement
Advertisement
तेलंगाना में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है अभी अप्रैल का आध महीना पूरा हुआ है और पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. तेलंगाना में लू से चार की मौत हुई है. ओडिशा में सबसे ज्यादा 44-45 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. बारीपाडा का तापमान 44 डिग्री रहा, प्रदेश के 25 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही सोमवार से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई है. सरकार ने अत्यधिक गर्मी के कारण स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है और प्रत्येक जिला कलेक्टर से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि लू के कारण एक भी व्यक्ति की मृत्यु न हो.
बिहार में कई जगहों पर 40 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. पटना के स्कूलों को अपना समय बदलकर सुबह करने का आदेश दिया गया है. सरकार ने अत्यधिक गर्मी में बाहर न निकलने की सलाह दी और लू से बचने के लिए दिशा-निर्देशों की घोषणा की है.
इसके अलावा झारखंड के कई शहरों लू के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित रहा है. 40 डिग्री पर पक रहे झारखंड को अभी एक सप्ताह और राहत मिलने के आसार नहीं हैं. अभिभावकों से स्कूल जाने वाले बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है. अधिकारियों ने समय-समय पर पानी पीने और धूप से बचने की सलाह दी है.
राजस्थान के गंगानगर में राज्य का सबसे अधिक 42 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था. राज्य के कई स्थानों पर भीषण गर्मी पड़ रही है और पारा 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने भी अगले चार से पांच दिनों के दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान जताया है. राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री के आसपास है. जिसके चलते दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए गाइडलाइंस जारी की है.
बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 25 गंभीर रूप से घायल
Advertisement