लखनऊ: कल देर रात गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. उससे पहले अतीक के बेटे असद अहमद का उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की हत्या उस वक्त की गई जब उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था. बता दें कि अतीक अहमद बसपा विधायक उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था.
Advertisement
Advertisement
पुलिस और मीडिया के सामने हमला
यह हमला प्रयागराज के कोल्विन अस्पताल के पास उस वक्त हुआ, जब पुलिस की एक टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी. इसी बीच तीन-चार हमलावर अचानक बीच में आ गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने मौके पर ही हमलावरों को दबोच लिया. यह पूरा हमला पुलिस और मीडिया के सामने किया गया, इस हमले में एक मीडियाकर्मी और पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गया है.
इस हत्याकांड को लेकर प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार तीन लोग मीडियाकर्मी बनकर आए, उन्होंने हमला किया. तीन लोगों को पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ जारी है. उनके पास से कुछ असलहा बरामद हुआ है. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के अलावा एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है. एक पत्रकार को भी चोट आई है.
लखनऊ के हुसैनाबाद में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है. प्रदेश के सभी ज़िलों में धारा-144 लागू की गई है. प्रयागराज में भी पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखने को भी कहा गया है. मुख्यमंत्री योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
तेलंगाना में हीट स्ट्रोक से अब तक चार की मौत, देश में तापमान 40 से 45 डिग्री पहुंचा
Advertisement