महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने बड़ा बयान दिया है. सुले ने दावा किया है कि अगले 15 दिनों में दो राजनीतिक विस्फोट होने वाले हैं. सुप्रिया ने कहा कि एक धमाका दिल्ली में होगा और दूसरा धमाका महाराष्ट्र में होगा. सुप्रिया का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि विपक्ष के नेता अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
Advertisement
Advertisement
पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं
दरअसल, उद्धव गुट के नेता द्वारा दावा किए जाने के बाद कि एनसीपी नेता अजीत पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, अटकलों ने जोर पकड़ लिया है. कुछ दिनों पहले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे में एक रैली की थी, जिसमें अजित पवार शामिल नहीं हुए थे. उसके बाद ही उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को बल मिला था. लेकिन जब इस मामले को लेकर चर्चा शुरू हो गई तो पवार ने खुलासा किया कि उन्होंने रैली में हिस्सा क्यों नहीं लिया था.
नाराज नहीं हैं अजीत पवार: सुप्रिया सुले
इसके बाद सुप्रिया सुले ने मीडिया से कहा कि अजित पवार नाराज नहीं हैं. उन्होंने कहा कि छत्रपति संभाजी नगर में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की बैठक में जयंत पाटिल का भाषण नहीं हुआ. इसका मतलब यह नहीं है कि वह नाराज है. सुप्रिया ने कहा कि यह पहले से ही तय था कि गठबंधन के साथी में से सिर्फ दो लोग बोलेंगे. इसी तरह ये तमाम अफवाहें हैं कि अजित पवार नाराज हैं. सुले ने कहा कि जिन पेड़ों पर ज्यादा फल लगते हैं, उन्हीं पर पत्थर मारे जाते हैं.
क्या एनसीपी एनडीए में शामिल होगी?
दरअसल, लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, महाराष्ट्र में भी समीकरण तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत तमाम विपक्षी पार्टियां रणनीति के तहत मोदी सरकार को घेरने में लगी हैं. इन सबके बीच शरद पवार ने विपक्ष के मुद्दों पर कड़ा रुख अख्तियार किया है. पिछले दिनों सावरकर, अडानी, पीएम की डिग्री के मुद्दे पर बीजेपी को राहत देते हुए बयान दिए थे. शरद पवार के बयान को विपक्षी एकता के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
Advertisement