अहमदाबाद: गुजरात में लगातार बेमौसम बारिश के बाद अब आग की तपिश से गुजराती लोग झुलस रहे हैं. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पारा चढ़ रहा है और लोग भीषण गर्मी का अहसास कर रहे हैं. अहमदाबाद सहित शहरों में गर्मी का प्रकोप अचानक बढ़ गया है. ज्यादातर शहरों में पारा 40 के करीब पहुंच गया है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारा और बढ़ने की संभावना जताई है. जबकि इस दौरान बेमौसम बारिश की कोई संभावना नहीं हैं.
Advertisement
Advertisement
भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा और गर्मी बढ़ेगी. अहमदाबाद में कल तापमान 40 डिग्री को पार कर गया था. गुजरात के कई अन्य शहरों का भी यही हाल था. मौसम विभाग के मुताबिक जैसे-जैसे अप्रैल का महीना आगे बढ़ेगा पारा 44 डिग्री तक या फिर उसके पार पहुंच सकता है.
आज अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री, सूरत का 37 डिग्री, राजकोट का 38 डिग्री, भुज का 39 डिग्री, मेहसाणा का 39 डिग्री रहा. गुजरात मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. आसमान बिल्कुल साफ रहेगा.
NCP सांसद सुप्रिया सुले का बड़ा बयान, 15 दिन में होंगे दो बड़े सियासी विस्फोट
Advertisement