बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को सेमीफाइन माना जा रहा है. विधानसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कर्नाटक की सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी मैदान में उतार दिया है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी खुद लगातार कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं. कांग्रेस भी अब चुनावी मोड में आ गई है.
Advertisement
Advertisement
कर्नाटक के विजयपुरा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक रोड शो किया उसके बाद उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद 2 हजार रुपए हर महीने हर महिला को कांग्रेस पार्टी देगी. हर महीने 200 यूनिट बिजली हर परिवार को देंगे. हर महीने 10 किलो चावल हर परिवार के सदस्य को हम देंगे. सबसे जरूरी, हर महीने 3 हजार रुपए हर ग्रेजुएट को हम देंगे और डिप्लोमा वालों को 1500 रुपए देंगे.
विजयपुरा में रोड शो के बाद रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की सरकार हिंदुस्तान में सबसे भ्रष्ट सरकार है. ये कम से कम 40% कमीशन लेते हैं, जो भी काम करते हैं. पहली बार ठेकेदार संघ ने प्रधानमंत्री जी को चिट्ठी लिखी कि कर्नाटक में 40% कमीशन लिया जा रहा है. प्रधानमंत्री जी ने चिट्ठी का जवाब नही दिया, और फिर प्रधानमंत्री मंच पर जाकर कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा हूं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मौके पर जीत का दावा करते हुए कहा कि अब जब कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, ये(भाजपा) उस सरकार को नहीं खरीद पाएंगे क्योंकि इसमें 150 सीटें आएंगी. भाजपा की 40% कमीशन की जो आदत है, उनकी 40 सीटें आने वाली है.
चुनाव आयोग के मुताबिक कर्नाटक में 10 मई को मतदान है और नतीजे 13 मई को आएंगे. चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के अलावा अन्य पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसे लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है.
Advertisement