नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी ताकतों को एकजुट करने के उद्देश्य से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के लिए आज दोपहर कोलकाता जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार दोपहर में विशेष विमान से कोलकाता पहुंचेंगे और ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत नीतीश तीन-चार घंटे कोलकाता में रहने के बाद सोमवार को ही लखनऊ के लिए रवाना होंगे और फिर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. इससे पहले इसी तरह केसीआर और स्टालिन भी विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
गैर-कांग्रेस गठबंधन के लिए बैठक?
तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता पर चर्चा होगी. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में ममता बनर्जी ने विपक्षी एकता को लेकर कई गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठकें की हैं. नीतीश के तीन से चार घंटे कोलकाता में रहने की उम्मीद है. नीतीश कुमार को पहले मंगलवार सुबह कोलकाता पहुंचने और उसी शाम दक्षिण कोलकाता में ममता के कालीघाट स्थित आवास पर मिलने का कार्यक्रम था. हालांकि अब कार्यक्रम बदल दिया गया है और नीतीश सोमवार को ही आ रहे हैं.
बिहार के सीएम अखिलेश से भी करेंगे मुलाकात
खबर यह भी है कि ममता से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार अखिलेश यादव से मिलने सीधे लखनऊ जाएंगे. पिछले महीने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कोलकाता के कालीघाट में ममता से मुलाकात की थी. बैठक में दोनों नेताओं ने खुद को कांग्रेस से दूर करने और 2024 के चुनावों में भाजपा के खिलाफ क्षेत्रीय दलों की एकता पर ध्यान केंद्रित करने पर सहमति व्यक्त की थी.
ममता भी विपक्ष को एकजुट करने की कर रही हैं कोशिश
अखिलेश से मिलने के तुरंत बाद, ममता ने ओडिशा की यात्रा की, जहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक से मुलाकात की थी. इसके बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी कोलकाता आए और ममता से मुलाकात की थी. इसके बाद ममता ने पिछले हफ्ते तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर बातचीत की थी.
कर्नाटक चुनाव: राहुल गांधी ने विजापुरा में किया रोड शो, मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना
Advertisement