नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,178 नए मामले सामने आए हैं. अगर बीते दिन की बात करें तो 10,112 नए मामले देखने को मिले थे. आज के कोरोना केस पिछले दिन के मुकाबले थोड़े कम हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 65,683 है, जो कुल मामलों का 0.15 फीसदी है. दैनिक संक्रमण दर 9.16 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.41 प्रतिशत है. भारत में मरीजों के ठीक होने की दर 98.67 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी एंटी-कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
Advertisement
Advertisement
16 मरीजों की कोरोना से मौत
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,178 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ हो गई है. वहीं, 69 दिनों के बाद देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना से 16 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,345 हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा मौत केरल में दर्ज की गई है.
विनेश फोगाट ने खेल मंत्रालय पर लगाया गंभीर आरोप, जिन पर भरोसा उन लोगों ने खेल कर दिया
Advertisement