प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के रीवा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इस दौरान पीएम मोदी ने लगभग 17 हजार करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखकर राष्ट्र को समर्पित किया. रीवा के एमएएफ मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
Advertisement
Advertisement
समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने कैसे पंचायतों से भेदभाव किया और उनसे उल्टा कैसे हम उन्हें सशक्त कर रहे हैं, ये देश के लोग देख रहे हैं. 2014 से पहले 10 साल में केंद्र सरकार की मदद से 6000 के आसपास पंचायत भवन बनाए गए थे. हमारी सरकार ने 8 साल में 30,000 से ज्यादा नए पंचायत भवन बनवाए हैं. ये दिखाता है कि हम गांव के लिए कितने समर्पित हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश की 2 लाख से ज्यादा पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर को ले गई है. हम पंचायतों की मदद से गांवों और शहरों के बीच की खाई को लगातार कम कर रहे हैं. डिजिटल क्रांति के इस युग में पंचायतों को स्मार्ट बनाया जा रहा है. टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है. आज ई-ग्राम स्वराज-जेम इंटीग्रेटेड पोर्टल का शुभारंभ किया गया है. इससे पंचायतों के माध्यम से होने वाली खरीद की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनेगी.
वहीं इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केवल सड़क कनेक्टिविटी नहीं रेल कनेक्टिविटी देने भी प्रधानमंत्री मोदी यहां आए हैं. नए एयरपोर्ट की सौगात भी हमें मिल रही है. आज प्रधानमंत्री मोदी जल जीवन मिशन की सौगात देने आए हैं. रीवा में गेहूं का उत्पादन 4.5 गुना हो गया है. धान का उत्पादन 5.5 गुना हो गया है. सरसों का उत्पादन 35 गुना हो गया है. मध्य प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी से ज्यादा हुई है.
प्रयागराज में अतीक के दफ्तर पर सर्च ऑपरेशन, पुलिस ने खून से सना दुपट्टा और चाकू किया बरामद
Advertisement