अहमदाबाद से मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर भारी ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है, यह देश के सबसे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्गों में से एक है. अहमदाबाद से मुंबई जाने वाली सड़क की मरम्मत के चलते पिछले कई दिनों से ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
बारिश की सीजन शुरू होने से पहले सड़क की मरम्मत का काम किया जा रहा है. पिछले कई दिनों से मरम्मत के चलते तीन लेन में से सिर्फ एक लेन शुरू रखने की वजह से जाम की स्थिती पैदा होती रहती है. आज भी घला गांव के पिपोदरा से पटिया तक 4 किमी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. ट्रैफिक जाम में लोगों घंटों तक फंसे रहते हैं.
अहमदाबाद से मुंबई तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर खराब सड़कों की शिकायतें लंबे समय से आ रही थीं. जिसके चलते इसकी मरम्मत का काम किया जा रहा है. इस बीच घला गांव के पिपोदरा से पटिया तक अहमदाबाद मुंबई नेशनल हाईवे नंबर-48 पर 4 किमी तक ट्रैफिक जाम लगा है. शाम को इससे भी खराब स्थिति पैदा होने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि ज्यादातर लोग अमहदाबाद से मुंबई या फिर मुंबई से अहमदाबाद आते हैं.
अहमदाबादवासी सावधान… अब मोबाइल पर तुरंत आएगा ट्रैफिक उल्लंघन का मेमो
Advertisement