इंडोनेशिया में सुमात्रा द्वीप के पूर्वी हिस्से में मंगलवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद इंडोनेशिया की जियोफिजिक्स एजेंसी ने भी सुनामी की चेतावनी जारी की है. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने पहले भूकंप की तीव्रता 6.9 आंकी थी.
Advertisement
Advertisement
इंडोनेशिया के मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 84 किलोमीटर नीचे मापा गया है. भूवैज्ञानिकों ने कहा कि इससे सुनामी आने की आशंका है. भूकंप के बाद एजेंसी ने स्थानीय अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्र के पास रहने वाले लोगों को तत्काल तटीय क्षेत्रों से दूर रहने का निर्देश देने को कहा है.
इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान विभाग के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने देश की आपदा न्यूनीकरण एजेंसी का हवाला देते हुए कहा कि वे सुमात्रा के पश्चिमी तट के एक द्वीप से डेटा एकत्र कर रहे है. अब्दुल मुहरी ने कहा कि पश्चिम सुमात्रा की राजधानी पडांग में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. जिसके बाद स्थानिक लोग तट से दूर सुरक्षित स्थानों पर चले गए है.
भूकंप के बाद स्थानीय लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. सुमात्रा में 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आने की वजह से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है. प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है.
अहमदाबाद से मुंबई जाने वाले नेशनल हाईवे पर 4 किलोमीटर का ट्रैफिक जाम
Advertisement