बीजेपी कर्नाटक में मुस्लिमों को दिए जा रहे आरक्षण को खत्म करने का मामला अब चुनावी मुद्दा बना रही है. अमित शाह ने इसे विपक्ष के खिलाफ एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है. कर्नाटक के बागलकोट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए विपक्ष पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव कर्नाटक को मोदी जी के हाथ में देने का चुनाव है. कर्नाटक को एक संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का चुनाव है. ये चुनाव राजनीतिक स्थिरता और नए कर्नाटक का चुनाव है, जो भाजपा लेकर आ सकती है. एक तरफ डबल इंजन की सरकार भाजपा की है तो दूसरी तरफ रिवर्स गियर सरकार है. कांग्रेस की सरकार बनी ना तो कर्नाटक का विकास रिवर्स गियर में पड़ने वाला है. ये पीढ़ी परिवर्तन का चुनाव है और हम मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनाएंगे.
बागलकोट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि मोदी जी ने 9 साल से कर्नाटक को केंद्र से ढ़ेर सारे पैसे और योजना भेजने का काम किया है. अगर कांग्रेस गलती से भी आ गई तो अभी तक का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, परिवारवाद होगा और कर्नाटक पूरा दंगे से ग्रस्त हो जाएगा. आप(कांग्रेस) भाजपा से आए हुए नेताओं के आधार पर चुनाव लड़ते हैं यही बताता है कि आपकी पार्टी में दिवालियापन आ गया है.
अमित शाह ने कर्नाटक में मुस्लिमों को दिए जा रहे आरक्षण को खत्म करने के मामले को चुनावी मुद्दा बनाते हुए कहा कि यहां धर्म के आधार पर 4% मुस्लिम आरक्षण था. भाजपा की सरकार ने वोट बैंक की लालच में पड़े बिना, इस मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया है. हम मानते हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए. मुस्लिम आरक्षण समाप्त करने के बाद हमने SC, ST, वोकलिंगा और लिंगायत सब के आरक्षण में बढ़ोतरी करने का काम किया है.
PM मोदी ने एशिया की पहली वॉटर मेट्रो का किया उद्घाटन, कहा- केरल जागरूक-शिक्षित लोगों का है प्रदेश
Advertisement