बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. बीजेपी कर्नाटक में मुस्लिमों को दिए जा रहे आरक्षण को खत्म करने का मामला अब चुनावी मुद्दा बना रही है. अमित शाह के बाद अब इस मुद्दे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. कर्नाटक चुनाव में कामयाबी हासिल करने के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी मैदान में उतार दिया है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी खुद लगातार कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
कर्नाटक के बेलगावी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण देकर भारत के संविधान की अवमानन की है. 1975 में मनमाने तरीके से संविधान में संशोधन कर आपातकाल लगाकर लाखों की संख्या में लोगों को जेल में डाल दिया था. भाजपा कभी ऐसा पाप नहीं कर सकती चाहे सत्ता मिले या न मिले.
इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि भ्रष्टाचार इतना है कि अगर मैं 100 पैसा भेजता हूं तो लोगों को 14 पैसा मिलता है लेकिन PM मोदी के नेतृत्व में हम अगर किसानों के खाते में 10 हजार रुपए भेजते हैं तो उन्हें 10 हजार ही मिलते हैं.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकार आई है तब-तब भ्रष्टाचार बढ़ा है. कांग्रेस की सरकार केंद्र में रही और हर कांग्रेस की सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार का चार्ज लगा है, उनके मंत्रिमंडल के कुछ मंत्रियों को जेल की हवा तक खानी पड़ी है लेकिन 9 वर्षों से हमारे देश में बीजेपी की सरकार है….न तो हमारे प्रधानमंत्री और न ही किसी मंत्री के ऊपर कोई भ्रष्टाचार का दाग लगा हुआ है.
Advertisement