दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 7,171 नए मामले सामने आए हैं. दैनिक मामलों में जारी गिरावट के बाद कोरोना की दैनिक सकारात्मक दर 3.69 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मक दर 4.72% हो गई है. देश में अब तक कुल 92.64 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
पिछले 24 घंटे में इतने टेस्ट किए गए
पिछले 24 घंटों में 1,94,134 टेस्ट किए गए हैं. देश में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. इस कुल डोज में 95.21 करोड़ सेकेंड डोज और 22.87 करोड़ बूस्टर डोज शामिल है. देश में पिछले 24 घंटे में 3,875 लोगों का टीकाकरण किया गया है. भारत में कोरोना के 51,314 सक्रिय मामले हैं. कोरोना से रिकवरी रेट फिलहाल 98.70 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 9,669 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,56,693 हो गई है.
दिल्ली में सात मरीजों की मौत हुई
कल अकेले दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए जबकि सात मरीजों की मौत दर्ज की गई थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शहर में बुधवार को भी कोविड-19 के सात मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में नए मामलों के बाद संक्रमण के कुल 20,37,061 मामले सामने आ चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,620 हो गई है. इसके साथ ही राजधानी में अभी 4,279 मरीजों का इलाज चल रहा है.
FIR दर्ज होने के बाद बोले बृजभूषण, इस्तीफा देना बड़ी बात नहीं है मगर अपराधी बनकर नहीं
Advertisement