कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुंआधार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. कर्नाटक के बेलगावी में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा जन सेवा को राष्ट्र सेवा माना है. जनता को जनार्दन का रूप माना है. आज जब बेलगावी आया हूं तो आपके बीच इसी भाव के साथ आया हूं. 10 मई को आपको कर्नाटका को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के लिए वोट करना है. 10 मई को आपको कर्नाटका में डबल इंजन सरकार की वापसी के लिए वोट करना है.
Advertisement
Advertisement
इसके अलावा पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अस्थिर सरकारों के कालखंड से कर्नाटक का बहुत नुकसान हुआ है. कर्नाटक जैसे समृद्ध महान परंपरा वाले राज्य में अस्थिर सरकार के कारण यहां के युवाओं के सपने चूर-चूर हो गए. कर्नाटक को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भाजपा ही एक स्थिर और मजबूत सरकार दे सकती है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा दलित समुदायों की जरूरतों के प्रति उदासीन रही है. उसने गरीबों, दलितों, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों या किसी भी समुदाय के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए कभी कुछ नहीं किया. यह केवल भाजपा की डबल-इंजन सरकार है जिसने लोगों को सशक्त बनाने के लिए, लोगों के जीवन को बदलने के लिए काम किया है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस के करप्शन काल में घोटाले ही घोटाले होते थे. इसका बहुत बड़ा नुकसान हमारे दलितों आदिवासियों और पिछड़े समाज के लोगों को उठाना पड़ा. बीजेपी पूरी ईमानदारी से गरीबों, दलितों, पिछड़ों और बंजारा समुदाय के लिए काम कर रही है. हम समाज के इन वर्गों के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि आपका उत्थान हो, कांग्रेस बस मोदी को गाली देने का काम कर रही है. जो भी दलितों और पिछड़ों के लिए काम करता है कांग्रेस उस से नफरत करती है.
गुजरात के बाद महाराष्ट्र में बारिश से नींबू-आम और प्याज सहित फसलों को भारी नुकसान
Advertisement