गांधीनगर: अरब सागर में कम दबाव बनने के कारण पिछले सात दिनों से गुजरात में लगातार बेमौसम बारिश दर्ज की जा रही है. बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते अमरेली जिले के कई इलाकों की नदियों में पानी आने लगा है. वहीं बनासकांठा और कच्छ में भी अच्छी खासी बारिश हुई है.
Advertisement
Advertisement
अमरेली जिले में बेमौसम बारिश हो रही है. सावरकुंडला, राजुला और खांभा जिलों में आज बेमौसम बारिश दर्ज की गई है. सावरकुंडला के आदसंग, घनश्यामनगर, खोडियाना सहित गांवों में बेमौसम बारिश हुई. गुजरात में भीषण गर्मी के बीच हो रही बेमौसम बारिश के चलते आदसंग गांव के पास से बहने वाली शिर नदी उफान पर है.
बनासकांठा जिला मुख्यालय पालनपुर में भी हवा के साथ बेमौसम बारिश होने की जानकारी मिल रही है. लगातार हो रही बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है. पालनपुर के अलावा वडगाम, डिसा, धानेरा, अमीरगढ़ में भी बारिश हुई है.
अंबाजी सहित पांसा, दांता में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. अंबाजी में एक इंच से ज्यादा बारिश हुई और सड़कों पर पानी भर गया. अंबाजी यात्राधाम में बेमौसम बारिश से सीवर ओवरफ्लो होकर बाजार में इसका पानी बहने लगा.
मध्य गुजरात, उत्तर गुजरात या सौराष्ट्र ही नहीं बल्कि कच्छ में भी लगातार एक सप्ताह से यह स्थिति बनी हुई है. कच्छ में भुज, मुंद्रा, मांडवी में पिछले सात दिनों से हर दिन बारिश हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर गुजरात के बनासकांठा, मेहसाणा, पाटन, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली और मध्य गुजरात के अहमदाबाद, दाहोद, दक्षिण गुजरात के डांग और तापी; सौराष्ट्र-कच्छ के अमरेली, भावनगर, गिर-सोमनाथ, बोटाद में अगले दो दिनों तक बेमौसम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 40 किमी प्रति घंटा रहेगी.
जम्मू-कश्मीर: सेना ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, दो आतंकियों को मार गिराया
Advertisement