गांधीनगर: गुजरात एक सीमावर्ती राज्य है. जिसके चलते सीमावर्ती क्षेत्रों और तटों से नशीला पदार्थ और हथियार सहित घटनाएं समय-समय पर सामने आती रही हैं. इतना ही नहीं, गुजरात राज्य की सीमाएँ पाकिस्तान की सीमा से भी जुड़ी हुई हैं, इसलिए गुजरात की सीमा सुरक्षा की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण और संवेदनशील मानी जाती है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने एक अहम फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने अहमदाबाद के जगतपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी का मुख्यालय स्थापित करने का फैसला किया है और इसे हरी झंडी भी दे दी है.
Advertisement
Advertisement
एनआईए के सभी वाहनों को टोल टैक्स से छूट
देश में आतंकवाद विरोधी एजेंसी के रूप में काम करने वाली एनआईए का मुख्यालय अहमदाबाद में स्थापित होगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस फैसले पर मंजूरी की मुहर लगा दी है और एक अधिसूचना भी जारी की है. इसके अलावा गुजरात के गृह मंत्रालय ने सभी एनआईए वाहनों को टोल टैक्स से छूट देने के लिए भी एक अधिसूचना भी जारी की है. गुजरात में अक्षरधाम समेत कई आतंकी हमले पहले भी हो चुके हैं और स्लीपर सेल समेत देश विरोधी गतिविधियों की जानकारी भी सामने आ चुकी है. जिसके चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है.
गृह मंत्रालय- परिवहन विभाग ने जारी की अधिसूचना
गुजरात की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अहमदाबाद के जगतपुर में एनआईए का एक पुलिस स्टेशन शुरू करने के लिए अपनी मंजूरी की मोहर लगा दी है और मंत्रालय ने इसके लिए एक अधिसूचना भी जारी की है. साथ ही एनआईए की गाडियों को लेकर परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. परिवहन विभाग ने वाहनों को टोल टैक्स से छूट देने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.
एनआईए के अधिकार क्षेत्र में पूरा गुजरात
उल्लेखनीय है कि पहले एनआईए को अहमदाबाद में एसजी हाईवे पर एक कार्यालय दिया गया था, जिसमें महत्वपूर्ण मामलों की जांच की जा रही थी. लेकिन इस पहल के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी पूरे गुजरात में केस दर्ज कर सकेगी और पूरा गुजरात उसके अधिकार क्षेत्र में होगा. गृह विभाग ने 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी की थी, जबकि परिवहन विभाग ने 28 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर एनआईए के वाहनों को टोल टैक्स से छूट दी है.
चीन से संचालित ‘इंस्टैंट लोन’ घोटाले का पर्दाफाश, वडोदरा से उमंग पटेल नामक युवक गिरफ्तार
Advertisement