मुंबई: महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय नेता शरद पवार ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. लेकिन पवार ने इस्तीफे की वजह नहीं बताई है, जिससे उनके समर्थक इस फैसले को मानने को तैयार नहीं हैं. जिसके बाद पवार ने कहा कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर पुनर्विचार करेंगे. इसके लिए उन्होंने दो-तीन दिन का समय मांगा है. लेकिन पार्टी का एक वर्ग पहले से ही उनके उत्तराधिकारी के बारे में सोच रहा है.
Advertisement
Advertisement
सुप्रिया को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग
एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं ने शरद पवार के इस्तीफे पर अडिग रहने और आगे की राह पर चर्चा करने के लिए बुधवार सुबह एक बैठक की थी. इस बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने कहा कि शरद पवार की बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि अजीत पवार को राज्य और सुप्रिया सुले को राष्ट्रीय राजनीति पर ध्यान देना चाहिए. अगर शरद पवार अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं तो सुप्रिया सुले को यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए.
उनके इस बयान से साफ हो गया है कि पवार के इस्तीफे के बाद से पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस बीच एनसीपी उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल मीडिया के सामने आए और इस पूरे मामले पर कहा कि शरद पवार तब तक पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे जब तक वह पद छोड़ने के अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करते. साथ ही तब तक उनके उत्तराधिकारी के चयन को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी.
आपको बता दें कि पवार मंगलवार को अपनी किताब ‘लोक मांझे सांगाती’ का विमोचन कर रहे थे. उसके बाद फौरन बाद उन्होंने राकांपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कि मैं अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हो रहा हूं. लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि उनके बाद अब पार्टी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा, इस पद के लिए दो नामों पर चर्चा चल रही है उनके भतीजे अजित पवार या फिर बेटी सुप्रिया सुले कोई एक इस पद पर काबिज होगा.
पीएम मोदी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर दिल्ली की कोर्ट ने बीबीसी को जारी किया समन
Advertisement