नई दिल्ली: यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में एक नई प्राथमिकी दर्ज की गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दायर शिकायत में 7 में से 2 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के कम से कम 8 मामलों का जिक्र किया है. सिंह के खिलाफ प्राथमिकी 21 अप्रैल को दर्ज की गई थी. इस शिकायत में दोनों महिला पहलवानों ने सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Advertisement
Advertisement
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ ताजा प्राथमिकी दर्ज कराने वाली दोनों महिला पहलवानों ने कहा है कि बृजभूषण ने उनको गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. अभियोजन पक्ष के पहलवानों ने कहा है कि सिंह ने उनके सांस लेने के पैटर्न की जांच के बहाने उनके पेट और स्तनों को छुआ था. इन महिला पलवानों ने मानसिक और शारीरिक शोषण का भी आरोप लगाया है. जब उनसे पूछा गया कि इतने दिनों तक चुप क्यों थीं तो उनका कहना था कि सिंह ने करियर को खराब करने की धमकी दी थी.
दोनों महिला पहलवानों ने नाम न छापने की शर्त पर द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि बृजभूषण सिंह ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था. सांस लेने और छोड़ने के तरीके की जांच के बहाने पेट और ब्रेस्ट को छुआ था. उन्होंने एक बार नहीं बल्कि हमारे साथ कई बार कर चुके हैं.
शरद पवार ने वापस लिया इस्तीफा, कहा- आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता
Advertisement