जम्मू-कश्मीर के राजौरी और बारामूला में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ हुई थी. पीआरओ डिफेंस जम्मू ने शनिवार को बताया कि राजौरी के कांडी जंगल में मुठभेड़ चल रही है. इस बीच, कश्मीर जोन पुलिस ने शनिवार को कहा कि बारामूला के कराहामा कुंजर इलाके में एक और मुठभेड़ शुरू हो गई है. सुरक्षाबलों ने इस इलाके में एक आतंकी को मार गिराया है.
Advertisement
Advertisement
बारामूला में एक आतंकी मारा गया
एसएसपी बारामूला आमोद अशोक नागपुरे ने बताया कि बारामूला के कराहामा कुंजर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. आज हमें सूचना मिली कि करहामा गांव में कुछ संदिग्ध हो रहा है. तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया है. हमने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जी20 को लेकर हमारी सेनाएं अलर्ट पर हैं. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि बारामूला के कराहामा कुंजर इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. अन्य आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
आतंकी हमले में सुरक्षा बल के 5 जवान शहीद हो गए थे
मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए, कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, “राजौरी के कंडी जंगल में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. कल हुए आतंकी हमले में सुरक्षा बलों के पांच जवान शहीद हो गए थे. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. अन्य आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
NGT ने बिहार सरकार पर लगाया 4000 करोड़ का जुर्माना, दो माह में जमा कराने का आदेश
Advertisement