लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते को पश्चिमी यूपी में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई की सक्रिय गतिविधियों की पुख्ता जानकारी मिली थी। इस सूचना के आधार पर एटीएस ने शनिवार देर शाम मेरठ की शाहजहां कॉलोनी में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने आरोपी की पहचान शाहजहां कॉलोनी निवासी अताउर रहमान के रूप में की है। इस घटना में एटीएस की टीम ने पीरवाली से सपा नेता अब्दुल खालिक को भी गिरफ्तार किया है।
Advertisement
Advertisement
शनिवार शाम से छापेमारी चल रही है
यूपी एटीएस ने राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों लोगों को आचारमल गांव से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद फरहान और जफर के रूप में किया गया है।
बुलंदशहर और शामली में भी छापेमारी
एटीएस की टीम गाजियाबाद के मोदीनगर में कालची के अलावा बुलंदशहर और शामली में भी छापेमारी कर रही है। इन जगहों से कुछ लोगों को हिरासत में लेने के साथ कुछ संवेदनशील दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। एटीएस सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम से छापेमारी जारी है।
अब तक 2 लोग गिरफ्तार
सादे कपड़ों में एटीएस की टीमों ने अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन गाजियाबाद, शामली और बुलंदशहर में अभी भी छापेमारी जारी है। वहीं मेरठ पुलिस ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले सपा नेता अब्दुल खालिक अंसारी और मवाना के हीरा लाल मोहल्ला में रहने वाले मोहम्मद मूसा को भी हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार अब्दुल खालिक अंसारी बुलंदशहर में सपा के महानगर अध्यक्ष रह चुके हैं और शनिवार को पत्नी के इलाज के लिए मेरठ आए थे। उनकी पत्नी को किडनी की बीमारी है और शहर के डॉ. पाहवा से इलाज करा रहे हैं।
कर्नाटक में लगातार दूसरे दिन पीएम मोदी का रोड शो, ढोल-नगाड़ों से स्वागत, सभा को भी करेंगे संबोधित
Advertisement