आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ ही पंजाब की एक लोकसभा सीट और उत्तर प्रदेश, ओडिशा और मेघालय की चार विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे, ओडिशा की झारसुगुड़ा और मेधाला की सोहियोंग विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है.
Advertisement
Advertisement
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के कारण स्वार सीट खाली हुई है. इसके अलावा छानबे सीट बीजेपी की सहयोगी अपना दल के विधायक राहुल कोल के निधन से खाली हुई थी. उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे सीटों पर सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी समाजवादी पार्टी के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.
मेघालय में भी उपचुनाव
मेघालय के सोहयोंग में वोटिंग जारी है. राज्य विधानसभा चुनाव से पहले यूडीपी उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण उपचुनाव जरूरी हो गया था. लिंगदोह की मृत्यु के कारण सोहयोंग का मतदान स्थगित कर दिया गया था. मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया.
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री की हत्या के बाद खाली हुई थी सीट
राज्य के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री बन किशोर दास की हत्या के बाद ओडिशा में उपचुनाव जरूरी हो गए थे. झारसुगुड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे शुरू हो गया है. संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और केंद्रीय बल तैनात किए गए हैं. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि यहां के 253 मतदान केंद्रों पर 2,21,070 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, 2615 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद
Advertisement