पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया है. उनकी पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. इस बीच कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं. पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में पीटीआई के कार्यकर्ता जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट डॉन के मुताबिक पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने लाहौर कैंट में सेना के अधिकारियों के रिहायशी इलाके में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की है.
Advertisement
Advertisement
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर के बाहर पीटीआई समर्थक जमा हो रहे हैं. इसके अलावा पूरे इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है. पेशावर में प्रदर्शनकारियों ने एक रेडियो स्टेशन में आग लगा दी है, ऐसी भी खबर सामने आ रही है.
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लखी मरवत जिले की सड़कों पर प्रदर्शनकारी उतर गए हैं और कई हाइवे को ब्लॉक कर दिया है. जगह-जगह टायर जलाए जा रहे हैं. इसके अलावा पीटीआई कार्यकर्ताओं ने कराची और इस्लामाबाद में भी हंगामा किया, इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान जो अभी तक आर्थिक संकट का सामना कर रहा था वह अब धीरे-धीरे गृहयुद्ध के कगार पर पहुंच रहा है.
ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब पर बैन
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए सरकार ने ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया साइट्स को कई जगहों पर बैन कर दिया है. इसके अलावा पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में भी मोबाइल डेटा सेवा बंद कर दी गई है. पाकिस्तान में बुधवार को निजी स्कूल खुलने की संभावना नहीं है.
पंजाब की एक लोकसभा और मेघालय-ओडिशा-यूपी की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी
Advertisement