कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 52.03% मतदान हुआ है. मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इस बार कई दिग्गज उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जारी रहेगा. राज्य के 5,31,33,054 मतदाता विधानसभा के 224 सदस्यों के लिए मतदान करेंगे.
Advertisement
Advertisement
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने होलेनारसीपुरा में मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह पहले एक छोटा सा गांव था, जो अब एक विकसित कस्बा बन चुका है. यहां बहुमुखी विकास हो रहा है. स्वास्थ्य, शिक्षा की सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई गई हैं, इसका श्रेय यहां के विधायक एच.डी. रवन्ना को जाता है.
भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, जनता दल (सेक्युलर) सहित विभिन्न दलों के कुल 2,615 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से 2,430 पुरुष, 184 महिलाएं और एक अन्य लिंग का उम्मीदवार शामिल है. भारतीय जनता पार्टी ने सभी 224 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि कांग्रेस ने 223 और जनता दल (सेक्युलर) और आम आदमी पार्टी ने 209-209 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. राज्य में कुल 11,71,558 युवा मतदाता हैं, जबकि 5,71,281 विकलांग और 12,15,920 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं.
पिछले चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला था
2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत थी. ऐसे में बीजेपी के पास बहुमत से 9 सीटें कम थी. जबकि कांग्रेस को 80 और जेडीएस को 37 सीटें मिली थीं. कुछ वक्त के लिए जेडीएस और कांग्रेस ने मिलकर सरकार भी चलाया था. लेकिन अब सत्ता पर भाजपा काबिज है.
मतदान के बीच कांग्रेस ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- गैस सिलेंडर देखें, नमस्कार करे और फिर…
Advertisement