अहमदाबाद: शहर में गर्मी के साथ आग लगने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. शहर में दो से तीन दिनों में तीन घटना सामने आ चुकी हैं. बापूनगर के नूतन मिल के पास विकास एस्टेट में आज आग लगने की जानकारी सामने आई है. पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई हैं. आग किस वजह से लगी और इससे कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
Advertisement
Advertisement
आसपास के इलाकों को खाली कराया गया
शहर के बापूनगर इलाके में मौजूद एक पटाखा फैक्ट्री में आज दोपहर को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. जिसकी वजह से फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में भी भय का माहौल पैदा हो गया. आग अन्य फैक्ट्रियों तक भी पहुंच रही है. आग बुझाने के लिए दमकल की ओर से आधुनिक उपकरण लाए गए हैं. पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगातार बढ़ती जा रही है, इसलिए आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है.
#WATCH गुजरात: अहमदाबाद के बापू नगर एरिया में एक पटाखे के गोडाउन में आग लगने की घटना सामने आई। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। pic.twitter.com/otF6cLyZiQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
अहमदाबाद फायर ब्रिगेड के मुताबिक, बापूनगर इलाके में अनिल स्टार्च मिल रोड पर विकास एस्टेट में पटाखों की दुकानें और गोदाम हैं. दुकान क्रमांक 94 से 114 तक दुकानों की लाइन में जय अम्बे ट्रेडर्स नामक पटाखा गोदाम में आग लग गई है. पटाखों की 25 दुकानों में एक साथ आग लगी है. इस हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं. जिसमें दो लोगों को गंभीर चोट आने पर शारदाबेन अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जबकि पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं. आग पर अब काबू पा लिया गया है. लेकिन अब भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
पायलट-गहलोत की लड़ाई पर PM मोदी ने कसा तंज, CM को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं
Advertisement