नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान खत्म होने के साथ ही कई मीडिया घरानों ने एग्जिट पोल शुरू कर दिया है. अब तक के सात एग्जिट पोल में से पांच ने कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की भविष्यवाणी की है. इसके अलावा जनता दल सेक्युलर को भी इतनी सीटें मिलने का अनुमान है, जिससे वह किंगमेकर बन सकती है. पिछले चुनाव में भी जेडीएस ने किंगमेकर की भूमिका अदा की थी.
Advertisement
Advertisement
अब तक के सात एग्जिट पोल में से पांच में कांग्रेस के सबसे बड़े दल के रूप में उभरने का अनुमान है. जी न्यूज के एग्जिट पोल ने कांग्रेस के लिए स्पष्ट बहुमत की भविष्यवाणी की है और 103-118 सीटें मिलने की संभावना जताई है. इसके अलावा टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल ने भी कांग्रेस को 113 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
दो एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है. न्यूज नेशन-सीजीएस पोल ने बीजेपी को 114 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है और सुवर्णा न्यूज-जन की बात एग्जिट पोल ने बीजेपी को 94-117 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है. सात एग्जिट पोल में से तीन ने कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है, जिसमें किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने की उम्मीद नहीं है. सभी सात एग्जिट पोल के मुताबिक जेडीएस को किंगमेकर की भूमिका निभाने के लिए पर्याप्त सीटें मिल सकती हैं.
रिपब्लिक टीवी-पी मार्क एग्जिट पोल के अनुसार, कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा होगी और कांग्रेस भाजपा पर जीत हासिल कर सकती है. बीजेपी 85-100 सीटें जीत सकती है और कांग्रेस 94-108 सीटें जीत सकती है. जेडीएस को भी 24-32 सीटें मिलने का अनुमान है.
TV9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस बीजेपी से आगे हो सकती है. इस पोल में कांग्रेस को बहुमत से कुछ ही कम 99-109 सीटें मिलेंगी, लेकिन बीजेपी को 88-98 सीटें मिलेंगी. इस एग्जिट पोल में भी जेडीएस को 21-26 सीटें मिलने का अनुमान है.
Zee News Matrices एजेंसी के एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस 103-118 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है या बहुमत भी हासिल कर सकती है. इस पोल के मुताबिक बीजेपी को 79-94 सीटों से संतोष करना होगा. जेडीएस को यहां भी 25-33 सीटें मिलेंगी.
एबीपी न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है और 81-101 सीटें जीत सकती है. बीजेपी 66-86 सीटें ही जीत सकती है. इस पोल में भी जेडीएस को 20-27 सीटें मिल सकती हैं.
टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी 85 सीटें जीत सकती है और कांग्रेस 113 सीटें जीत सकती है. जेडीएस को भी इस पोल में 23 सीटें मिलने की संभावना है.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 110 से 120 सीटें, बीजेपी को 80 से 90 और जेडीएस को 20 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल ने बीजेपी को 62-80, कांग्रेस को 122-140, जेडीएस को 20-25 और अन्य को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
न्यूज 24-टुडे और चाणक्य एग्जिट पोल में बीजेपी को 92 सीटें (प्लस/माइनस 11), कांग्रेस को 120 (प्लस/माइनस 11) और जेडीएस को 12 (प्लस/माइनस 7) सीटें मिल सकती है.
पायलट-गहलोत की लड़ाई पर PM मोदी ने कसा तंज, CM को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं
Advertisement