बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान मोचा धीरे-धीरे घातक रूप धारण कर रहा है. पिछले तीन दिनों में मोचा के स्वरूप में काफी बदलाव आया है और यह धीरे-धीरे भारत की ओर बढ़ रहा है. अंडमान-निकोबार द्वीप मोचा के घेरे में आ गया है जिससे अंडमान-निकोबार में भारी बारिश और हवाएं चल रही हैं. करीब एक दिन तक अंडमान-निकोबार द्वीप इसी स्थिति में रहेगा और फिर इस प्रभाव से बाहर निकल जाएगा, लेकिन जानकारों का मानना है कि मोचा अब धीरे-धीरे भारत की ओर बढ़ रहा है.
Advertisement
Advertisement
ओडिशा मौसम विभाग के निदेशक एच.आर. बिस्वास के मुताबिक डीप डिप्रेशन दक्षिणी पूर्व बंगाल की खाड़ी पर है, आज सुबह ही वहां डीप डिप्रेशन हुआ है और इसका मूवमेंट उत्तर-पूर्व की ओर होने की संभावना है. चक्रवाती तूफान आज शाम तक आने की संभावना है. उसके बाद गंभीर से बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. 12 मई को स्थिति ठीक होने की संभावना है. 14 मई को उत्तर-पूर्व की ओर से दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और म्यांमार तट को पार करनी की संभावना है. उसके बाद ओडिशा में कोई चेतावनी जारी नहीं किया गया है. लेकिन हमने मछुआरों को 12 मई से 14 मई तक तटीय क्षेत्र में जाने से मना किया है.
मोचा से आंध्र प्रदेश, बिहार, पंजाब, उड़ीसा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पांडिचेरी, कराईकल, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भी बारिश होगी.
यमन के मौसम विभाग ने इस तूफान का नाम मोचा रखा है. इस तूफान का घेरा बहुत बड़ा है और इसकी तीव्रता भी बहुत अधिक है. इसकी तीव्रता बढ़ भी सकती है. जानकारों के मुताबिक 14 तारीख तक यह साफ हो जाएगा कि मोचा किस तट से प्रवेश करेगा.
सभी का हो नार्के टेस्ट, जो दोषी निकले उसे फांसी पर लटका दिया जाए: पहलवान साक्षी मलिक
Advertisement