दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. वह आज वह मुंबई में उद्धव ठाकरे और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की, लेकिन दूसरी ओर भाजपा ने उनको बड़ा झटका दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता आरसीपी सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं. पार्टी में शामिल होते ही उनके बोल भी बदल गए हैं.
Advertisement
Advertisement
आरसीपी सिंह आज केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. उन्हें जरा सोचना चाहिए कि देश कहां से कहां चला गया और बिहार कहां हैं. उन्हें ‘C’ शब्द से बड़ा प्यार है, सी से चेयर होता है इसलिए कुर्सी के मोह में सारा काम कर रहे हैं.
आरसीपी सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे कहा कि नीतीश कुमार को सब PM कहते हैं. मैंने भी उन्हें कहा कि आप PM थे, PM हैं और PM रहेंगे. पीएम मतलब पल्टीमार. उन्होंने कितनी बार विश्वासघात किया है.
भाजपा को हो सकता है यह फायदा
आरसीपी सिंह का बीजेपी में शामिल होने से बीजेपी को काफी फायदा हो सकता है. पहला फायदा यह है कि वह टीम मोदी का हिस्सा रहे हैं. बिहार में जब भाजपा नीतीश के साथ सरकार चल रही थी तब आरसीपी सिंह को केंद्र सरकार में स्टील मंत्रालय मिला था. उन्होंने लगभग एक साल तक पीएम मोदी के साथ उनके मंत्रिमंडल में काम किया था. ऐसे में उन्हें बीजेपी में स्वीकार्यता हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
एक समय था जब आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार का आंख, कान और मुंह माना जाता था. उन्हें नीतीश का दाहिना हाथ भी कहा जाता था. वह सीएम नीतीश की राजनीतिक कमजोरियों से भी वाकिफ होंगे. लोकसभा चुनाव से पहले आरसीपी सिंह की इन खूबियों से बीजेपी को काफी फायदा हो सकता है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी महाराष्ट्र में शिंदे की बनी रहेगी सरकार
Advertisement