दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद दिल्ली सरकार ने पहला बड़ा कदम उठाया है. केजरीवाल सरकार ने सेवा विभाग के सचिव का तबादला कर दिया है. दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके सिंह आशीष मोरे का स्थान लेंगे.
Advertisement
Advertisement
ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार के अधीन करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार को आज नया जीवन मिल गया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद केजरीवाल सरकार और मजबूत हो गई है. इसलिए भी केजरीवाल सरकार का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है.
फैसले के बाद केजरीवाल ने दिया था कड़ा संदेश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट के फैसले के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि जैसे ही हमारी सरकार बनी प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार से एक आदेश पारित कराया कि दिल्ली में काम करने वाले सभी अधिकारियों के ट्रांसफर और नौकरी से संबंधित सभी फैसले दिल्ली सरकार के पास नहीं रहेंगे. यानी अगर कोई रिश्वत ले रहा है तो हम उन्हें निलंबित भी नहीं कर सकते थे. इस आदेश का इस्तेमाल करके दिल्ली में कामों को जबरदस्ती रोका गया था.
कोर्ट के फैसले से खुश केजरीवाल ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आया है वो दिल्ली की जनता के सहयोग का नतीजा है. अब हमें दिल्ली के लोगों को रिस्पॉन्सिव प्रशासन देना है. अगले कुछ दिनों में दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा. कुछ अधिकारी ऐसे हैं जिन्होंने पिछले डेढ़ साल में जनता के काम रोके, ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित किया जाएगा और उन्हें अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ेगा, जो कर्मचारी और अधिकारी ईमानदारी और पूरी मेहनत से अपना काम कर रहे हैं उनको आगे बढ़ाया जाएगा. हमारी सरकार ऐसे लोगों बड़े पदों पर लाएगी.
Advertisement