वाशिंगटन: जब से ट्विटर को एलन मस्क ने खरीदा है तब से ट्विटर अलग-अलग चीजों को लेकर चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने दावा किया है कि ट्विटर को जल्द ही नया सीईओ मिल जाएगा. उन्होंने कहा है कि उन्होंने ट्विटर को लीड करने वाले सीईओ को ढूंढ लिया है. मस्क ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है. लेकिन उन्होंने नए सीईओ का नाम नहीं बताया है.
Advertisement
Advertisement
पिछले साल उन्होंने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था. मस्क ने ट्विटर के नए सीईओ के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन कहा है कि वह छह सप्ताह में काम शुरू कर देंगी और वह एक महिला हैं. इसके बाद मस्क कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी का पद संभालेंगे. उनका काम प्रोडक्ट की देखरेख करना होगा. मस्क पर ट्विटर का नेतृत्व करने के लिए एक नया सीईओ नियुक्त करने का दबाव था ताकि वह अपने अन्य व्यवसायों पर ध्यान केंद्रित कर सकें.
मस्क ने हालांकि कहा कि वह जल्द ही ट्विटर की बागडोर किसी और को सौंप देंगे. उस वक्त उन्हें नहीं पता था कि वह यह काम कब करेंगे. मस्क की इस घोषणा के बाद उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर की कीमत में उछाल आया था. शेयरधारकों ने ट्विटर के अधिग्रहण के बाद मस्क पर टेस्ला पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद उनके कार कंपनी की ब्रांड वैल्यू घट रही थी.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक्शन मोड में केजरीवाल सरकार, सेवा विभाग के सचिव पर गिरी गाज
Advertisement