दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद पूरे देश में पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. इस बीच राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, सबसे पहले उन्होंने कर्नाटक में जीत के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही राहुल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में प्यार की जीत हुई है और नफरत की हार हुई है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहले मैं कर्नाटक के हमारे कार्यकर्ताओं को, हमारे नेताओं को बधाई देता हूं. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई. हमने प्यार से ये लड़ाई लड़ी, कर्नाटक ने दिखाया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है. ऐसा हर राज्य में होने वाला है.
हम बैठक में सभी वादे पूरे करेंगे
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस की बड़ी जीत पर पार्टी नेता राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में नफ़रत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकान खुली है. कर्नाटक की जनता से हमने 5 वादे किए थे, हम इन वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे.
कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कर्नाटक की जनता से पांच बड़े वादे किए थे. कांग्रेस ने कहा कि कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम सभी महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करेगा. नई शिक्षा नीति को रद्द कर राज्य की शिक्षा नीति को लागू किया जाएगा.
कर्नाटक में 6 सीटों पर कांग्रेस की जीत, रुझान में 127 सीट पर चल रही आगे
Advertisement