जम्मू-कश्मीर में एनआईए का एक बड़ा ऑपरेशन सामने आया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी फंडिंग के सिलसिले में दक्षिण कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में कई स्थानों पर छापेमारी की है. इससे पहले भी NIA ने आतंकी साजिश के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की थी. जानकारी के मुताबिक टेरर फंडिंग को लेकर NIA ने श्रीनगर समेत 5 जिलों में 13 जगहों पर छापेमारी की है.
Advertisement
Advertisement
सहयोगियों पर एनआईए ने कसा शिकंजा
इन नए आतंकी संगठनों के मास्टरमाइंड और कैडरों की हरकतें भी एनआईए की जांच का हिस्सा हैं. एनआईए के अनुसार, वे जम्मू-कश्मीर में आतंक, हिंसा और तोड़फोड़ से संबंधित गतिविधियों को फैलाने के साथ छोटे-बड़े हथियारों के भंडारण और वितरण में शामिल पाए गए थे. एनआईए की जांच से पता चला है कि पाकिस्तान स्थित ऑपरेटिव कश्मीर घाटी में अपने गुर्गों और कैडरों को हथियार, बम, ड्रग्स की आपूर्ति के लिए ड्रोन का उपयोग कर रहे थे.
2 मई को भी की गई थी छापेमारी
इससे पहले 2 मई को भी एनआईए ने छापेमारी की थी. उससे लगभग एक महीने पहले, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने JKCCS के समन्वयक खुर्रम परवेज को इस मामले में गिरफ्तार किया था. इससे पहले एनआईए ने इसी मामले में इरफान मेहराज को श्रीनगर से गिरफ्तार किया था. एनआईए के अनुसार, अक्टूबर 2020 में दर्ज टेरर फंडिंग मामले में व्यापक जांच के बाद श्रीनगर के इरफान मेहराज को गिरफ्तार किया गया था.
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार नहीं जाएंगे दिल्ली, कहा- मैं अपना जन्मदिन मनाऊंगा
Advertisement