सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक सरकार के गठन के लिए आम सहमति पर पहुंचे. शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा. कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री नामित किए जाने के बाद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के बेंगलुरु स्थित आवास के बाहर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया.
Advertisement
Advertisement
पार्टी आलाकमान के फैसले के बाद बेंगलुरु में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के आवास के बाहर सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. शिवकुमार ने इंडिया टुडे से पुष्टि की कि वे कर्नाटक के नए उपमुख्यमंत्री और सिद्धारमैया नए मुख्यमंत्री होंगे उन्होंने कहा कि पार्टी के व्यापक हित में यह फैसला लिया गया है.
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के आवास पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा, “पार्टी आलाकमान ने फैसला लिया है.” वहीं पार्टी के इस फैसले को लेकर शिवकुमार के भाई और कांग्रेस नेता डीके सुरेश ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि मैं पूरी तरह से खुश हूं. मगर कर्नाटक के हित के लिए पार्टी और डीके शिवकुमार और सभी को ये स्वीकार करना होगा.
उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु में आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में विधायक दल के नेता का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा. पार्टी हाईकमान ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों को सीएलपी बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंचने का निर्देश दिया है.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्षी नेताओं को आमंत्रित करेंगे. गांधी परिवार, कांग्रेस के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बेंगलुरु में कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मोदी मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव, मेघवाल कानून मंत्री के रूप में रिजिजू की लेंगे जगह
Advertisement