गांधीनगर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रिलीज हुई द केरल स्टोरी के बाद से देश में धर्मांतरण को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बैन और बॉयकॉट ट्रेंड के बीच द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बेहद कम बजट में बनी फिल्म को लेकर लोग दो गुटों में बंट गए हैं. कुछ बैन की मांग कर रहे हैं और कुछ फिल्म का सपोर्ट कर रहे हैं. इस बीच गुजरात के गृह मंत्री का लव जिहाद के मामले पर बड़ा बयान सामने आया है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने मोरबी में एक महत्वपूर्ण बयान देते हुए कहा कि दुनिया के किसी भी कोने में और गुजरात की धरती पर प्यार करना अपराध नहीं है. लेकिन प्यार के नाम पर धोखा देना गुनाह है. जो लोग भी ऐसा करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अगर सुरेश सलीम बनकर प्यार करता है तो वह भी गलत है
हर्ष सांघवी मोरबी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लव जिहाद और गलत धर्म बताकर होने वाले लव मैरिज पर बात की, उन्होंने कहा कि अगर कोई सलीम सुरेश बनकर प्यार करके किसी बेटी को फंसाता है तो उसकी खेर नहीं, उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई सुरेश सलीम बनकर किसी बेटी को फंसाता है तो वह भी गलत है.
पिछले कुछ दिनों से फिल्म केरल स्टोरी को लेकर लव जिहाद की खूब चर्चा हो रही है. इसको लेकर हर्ष संघवी ने कहा कि इस तरह की कोई भी अर्जी अगर परिवार का कोई सदस्य किसी थाने में लेकर आता है तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा. मासूम बेटियों को बहला-फुसलाकर जाल में फंसाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गुजरात के 13 जिलों में नए जीआईडीसी स्थापित किए जाएंगे, राज्य सरकार ने दी मंजूरी
Advertisement