दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना 27वें दिन भी जारी है. हरियाणा की खाप पंचायतों की ओर से सरकार को दिए गए अल्टीमेटम में महज 2 दिन बचे हैं. लेकिन बृजभूषण शरण सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस बीच मेडल लौटाने के सवाल का जवाब देते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि मेडल की कीमत सिर्फ 15 रुपये है, अगर आप वापस करना चाहते हैं तो करोड़ों रुपये का नकद इनाम भी लौटा दें.
Advertisement
Advertisement
बृजभूषण सिंह ने खिलाड़ियों पर की टिप्पणी
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि महासंघ, सरकार और जनता द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाने वाला पैसा, गांव-गांव में उनको सम्मान मिल है. इसकी कीमत करोड़ों रुपए है. खिलाड़ियों को इसे वापस करना होगा. उसके बाद ही उनके मेडल वापस लिए जाएंगे. खेलों की वजह से उन्हें सरकारी नौकरी भी मिली है. मेडल लौटाने वाले पहलवानों को पैसा ब्याज के साथ लौटाना होगा.
खाप पंचायत के अल्टीमेटम में महज 2 दिन बाकी
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर खाप पंचायतों की ओर से दिए गए अल्टीमेटम में महज 2 दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में पहलवानों की यह हड़ताल 21 मई के बाद एक बड़े आंदोलन का रूप ले सकती है.
बता दें कि पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलता, बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. लेकिन अभी तक आगे की कार्रवाई नहीं हुई है. जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों को राजनेताओं और कई नामचीन हस्तियों का लगातार समर्थन मिल रहा है.
धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे अश्विनी चौबे, कहा- हाथी चलता है तो कुत्ते भौंकते हैं…
Advertisement