कर्नाटक में मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने लगातार चार दिनों तक मंथन के बाद फैसला ले लिया है. सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा. लेकिन सिद्धारमैया के मंत्रिमंडल में किस नेता की जगह मिलेगी और कितने लोगों का मंत्रिमंडल होगा इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता जी परमेश्वर दर्द सबके सामने आ गया है.
Advertisement
Advertisement
कर्नाटक के मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री पद नहीं दिए जाने पर कर्नाटक कांग्रेस के विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सभी को कभी न कभी कुर्बानी देनी ही पड़ती है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि पूरे मसले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है और सिद्धारमैया को कर्नाटक का मुख्यमंत्री तथा डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया है. मुझे विश्वास है कि वे सभी को साथ लेकर चलेंगे ताकि हमारे घोषणापत्र को प्रोटोकॉल में लागू किया जा सके.
दिल्ली पहुंचे सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार
कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और मनोनित उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे. उससे पहले वह अपने भाई और कांग्रेस नेता डीके सुरेश के आवास पर पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम यहां पर अपने नेताओं से मिलने और शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित करने आए हैं. शपथ ग्रहण समारोह के लिए मैं मल्लिकार्जुन खड़गे जी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी जी, प्रियंका गांधी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करना चाहता हूं. उसके बाद हम कैबिनेट गठन के बारे में चर्चा करेंगे.
कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मनोनित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मंत्री परिषद पर अंतिम निर्णय लेने आए हैं. महासचिव प्रभारी से बात और अंतिम सूची तैयार करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के पास लेकर जाएंगे. भाजपा को सोचना चाहिए कि वे चुनाव क्यों हारे और उनकी पार्टी में कितनी फूट है. कर्नाटक की जनता ने विकास की लिए मतदान किया है.
अहमदाबाद में 29 मई को लगेगा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार
Advertisement