अहमदाबाद में गर्मी का पारा पिछले दो दिनों से 43 डिग्री को छू रहा है. अहमदाबाद का तापमान आज भी 42.8 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली सहित उत्तर भारत में लू चलने की वजह से अहमदाबाद और गुजरात के अन्य हिस्सों में आज तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज किया है.
Advertisement
Advertisement
देश के कई हिस्सों में पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है. पश्चिम राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों, पश्चिम बंगाल और झारखंड में लगातार लू चल रही है. संभावना जताई जा रही है कि यह स्थिति अगले 23 से 25 तारीख तक बनी रहेगी.
आज अहमदाबाद में 42.8, राजकोट में 41.1, पाटन में 41.0, अमरेली में 40.8, वडोदरा में 40.6, भावनगर में 37.6, भुज में 38.2, डिसा में 40.2 और सूरत में 34.2 दर्ज किया गया. जबकि आद्रता अधिकतम 67 प्रतिशत और न्यूनतम 28 प्रतिशत रही.
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी में आंशिक बढ़ोतरी हो सकती है. राजधानी गांधीनगर का तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. एक निजी मौसम विज्ञान एजेंसी के पूर्वानुमान के अनुसार जून के दूसरे सप्ताह से मानसून के दस्तक देने की संभावना है.
Advertisement