दिल्ली: भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान पिछले एक महीने से जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. सिंह ने कहा है कि पॉक्सो एक्ट का गलत इस्तेमाल हो रहा है. हम इसमें बदलाव के लिए साधु-संतों के नेतृत्व में केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे.
Advertisement
Advertisement
बृजभूषण शरण सिंह 5 जून को अयोध्या में संत अधिवेशन का आयोजन कर रहे हैं. इसकी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे और इस मौके उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पॉक्सो एक्ट का दुरूपयोग हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि इस सम्मेलन में 11 लाख साधु-संत भाग लेंगे. यूपी के कैसरगंज से भाजपा सांसद सिंह ने कहा कि इस कानून का बच्चों, बुजुर्गों और संतों के खिलाफ गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा अधिकारियों को भी इसका शिकार बनाया जा रहा है.
हम संतों के नेतृत्व इस कानून में बदलाव के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालेंगे. कांग्रेस यह कानून लेकर आई थी, लेकिन इसके पहलुओं पर विचार नहीं किया गया था.
बता दें कि पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलता, बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. लेकिन अभी तक आगे की कार्रवाई नहीं हुई है. जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों को राजनेताओं और कई नामचीन हस्तियों का लगातार समर्थन मिल रहा है.
केंद्र सरकार ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को दी ‘जेड प्लस’ सुरक्षा, 55 कमांडो रहेंगे तैनात
Advertisement