नई संसद के बहिष्कार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधा है. कांग्रेस को चुनौती देते हुए अमित शाह ने कहा कि आपके बहिष्कार से कुछ नहीं होगा और देश की जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. देश के 130 करोड़ लोग देख रहे हैं कि कांग्रेस क्या कर रही है और जनता इसका जवाब अगले चुनाव में देगी.
Advertisement
Advertisement
गृह मंत्री शाह गुवाहाटी में 44,703 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने के कार्यक्रम में बोल रहे थे. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस से अब विपक्ष की हैसियत भी छीन ली गई है. अगले लोकसभा चुनाव में मोदी 300 से ज्यादा सीटों के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
शाह ने विपक्ष को प्रधानमंत्री मोदी का सहयोग नहीं करने के लिए जनादेश का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राह पर चलेंगे तो कांग्रेस जैसी स्थिति हो जाएगी. कांग्रेस के साथ बहिष्कार में शामिल होने वाले दलों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि जनता की राय का सम्मान नहीं करने वाले दलों की स्थिति कांग्रेस जैसी हो जाएगी.
गुवाहाटी में आयोजित रोजगार मेले के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया, साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि देश की जनता कांग्रेस की मर्जी पर निर्भर नहीं है. लोकतंत्र में लोगों ने मोदी को प्रधानमंत्री चुना है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी और उसका शाही परिवार भारी जनादेश के साथ जीतने के बावजूद नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है, प्रधानमंत्री मोदी को संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है और उनके कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जा रहा है.
यौन उत्पीड़न का सामना कर रहे बृजभूषण बोले- पॉक्सो एक्ट का हो रहा है गलत इस्तेमाल
Advertisement