नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. इसी बीच 75 रुपये का सिक्का भी लॉन्च किया जाएगा. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का एक विशेष सिक्का लॉन्च किया जाएगा. सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष पर होगा, जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा. बाईं ओर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ और दाईं ओर अंग्रेजी में ‘भारत’ लिखा हुआ होगा.
Advertisement
Advertisement
सिक्के में रुपये का चिन्ह भी होगा और अंतरराष्ट्रीय अंकों में सिंह के नीचे 75 का मूल्य लिखा होगा. सिक्के के दूसरे पहलू पर संसद परिसर की तस्वीर होगी. ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में ‘संसद भवन’ और निचली परिधि पर अंग्रेजी में ‘संसद भवन’ लिखा होगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, 75 रुपये के इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा और 5 फीसदी निकल और जस्ता धातु मिश्रित होगा. इतना ही नहीं संसद की तस्वीर के नीचे साल 2023 भी लिखा होगा. सिक्का भारत सरकार के कोलकाता टकसाल द्वारा ढाला गया है और नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 तारीख रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इसमें लगभग 25 राजनीतिक दल हिस्सा लेने वाले हैं. जबकि कांग्रेस समेत 21 दलों ने समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है. कांग्रेस, वाम दलों और आम आदमी पार्टी सहित विपक्षी दलों का कहना है कि इसका उद्घाटन पीएम को नहीं बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए. इतना ही नहीं विपक्ष ने मोदी सरकार पर राष्ट्रपति की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.
नए संसद भवन का बहिष्कार करने वाले विपक्ष पर गृह मंत्री अमित शाह का तीखा हमला
Advertisement