बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले इसको लेकर सियासी संग्राम शुरू हो गया है. कांग्रेस समेत 20 विपक्षी दलों ने इस उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दरकिनार कर उद्घाटन करने का फैसला न सिर्फ घोर अपमान है बल्कि लोकतंत्र पर सीधा हमला भी है. इस बीच कर्नाटक के पूर्व सीएम और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस को लेकर बयान दिया है.
Advertisement
Advertisement
बेंगलुरु में मीडिया से बातचीत करते हुए एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के समय उन्होंने उनके खिलाफ उम्मीदवार क्यों खड़ा किया? अब वे कह रहे हैं कि भाजपा आदिवासियों का अपमान कर रही है. कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि यह सब केवल लोगों का ध्यान हटाने और समाज के एक वर्ग से वोट हासिल करने के लिए है.
विपक्षी दलों द्वारा नए संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करने के फैसले पर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि इस तरह का उद्घाटन समारोह छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में भी किया गया था. कर्नाटक में जब विधानसोधा का उद्घाटन हुआ था तब उन्होंने रमा देवी को उस समय आमंत्रित नहीं किया था जबकि वह उस समय कर्नाटक की राज्यपाल थी. तो अब ये राजनीति क्यों…मैं उनसे पूछना चाहता हूं. अब वे राष्ट्रपति के प्रति बहुत स्नेह और सम्मान दिखा रहे हैं.
नए संसद भवन के उद्घाटन में हिस्सा लेने के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के फैसले पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने पर कुमारस्वामी ने पलटवार करते हुए कहा कि हम कांग्रेस के गुलाम नहीं हैं और हम अपना फैसला खुद लेंगे.
पासपोर्ट मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से राहत, 3 साल के लिए मिली NOC
Advertisement