नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 31 मई से भारत की 4 दिवसीय यात्रा पर आएंगे. विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. पिछले साल दिसंबर में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रचंड की यह पहली विदेश यात्रा होगी. विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि यह दौरा 31 मई से 3 जून तक होगा और मंत्रालय इसकी औपचारिक घोषणा जल्द करेगा.
Advertisement
Advertisement
प्रचंड 31 मई को भारत पहुंचेंगे
यह यात्रा 31 मई से 3 जून तक चलेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के अलावा वे अन्य उच्च स्तरीय बैठकें भी करेंगे. अधिकारी ने कहा कि यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस बीच, भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने इस सप्ताह नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और प्रचंड की आगामी यात्रा पर चर्चा की थी.
अंतिम दौर में दौरे की तैयारियां
नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सईद ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री प्रचंड के दौरे की तैयारी अंतिम चरण में है. सौदे के अनुसार, पीएम प्रचंड की भारत यात्रा के दौरान जल संसाधन, ऊर्जा सहयोग, व्यापार, वाणिज्य, पारगमन और बुनियादी ढांचे सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान कुछ द्विपक्षीय समझौतों पर भी हस्ताक्षर होंगे. नेपाली अधिकारियों ने कहा कि इस अवधि के दौरान आधा दर्जन से अधिक समझौतों और ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और उनकी घोषणा की जाएगी.
Advertisement