सावरकर जयंती के मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम एकनाथ शिंदे ने घोषणा की कि बांद्रा-वर्सोवा सी लिंक का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखा जाएगा. इसे अब ‘वीर सावरकर सेतु’ के नाम से जाना जाएगा. स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की 140वीं जयंती 28 मई रविवार को मनाई गई थी. वर्तमान में इस सी लिंक का मात्र 7 प्रतिशत ही निर्माण हो पाया है, जबकि इसका निर्माण 2018 से चल रहा है. शिंदे ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के वीरता पुरस्कार की तर्ज पर ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर वीरता पुरस्कार’ भी दिया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
नाम बदलने की बात पहले से चल रही थी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कल बड़ा ऐलान करते हुए बांद्रा-वर्सोवा सी लिंक का नाम बदल दिया है. बांद्रा-वर्सोवा सी लिंक अब वीर सावरकर सेतु के नाम से जाना जाएगा. काफी समय से चर्चा चल रही थी कि राज्य सरकार बांद्रा-वर्सोवा सी-लिंक का नाम बदलने की तैयारी कर रही है. अब वीर सावरकर जयंती के अवसर पर इस सी-लिंक का नाम बदल दिया गया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वीर सावरकर जयंती के दिन सरकार ने वीर सावरकर गौरव दिन मनाने का फैसला किया है. सरकार ने बांद्रा-वर्सोवा समुद्र सेतु का नाम करण वीर सावरकर के नाम पर करने का फैसला किया है. अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को वीर सावरकर वीरता पुरस्कार देने का फैसला किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोकशाही का पवित्र मंदिर का लोकार्पण वीर सावरकर की जयंती के एतिहासिक दिन पर हुआ है. यह सभी लोगों के लिए एतिहासिक घटना थी. देश के 140 करोड़ लोग इसमें सहभागी बने और इसमें सभी लोगों (विपक्षी दल) को हिस्सा लेना चाहिए था.
शिंदे ने सावरकर गौरव यात्रा निकाली
राष्ट्रीय राजनीति के साथ-साथ सावरकर महाराष्ट्र की राजनीति में भी अहम भूमिका निभाते हैं, बीते दिनों भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयानों ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी, जिसका असर महाराष्ट्र की राजनीति पर भी पड़ा था. राहुल गांधी के बयान के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने सावरकर गौरव यात्रा निकालने का ऐलान किया था. इसकी शुरूआत अप्रैल में ठाणे से की गई थी. सीएम शिंदे ने ऐलान किया कि यह यात्रा राज्य की 288 सीटों पर निकाली जाएगी.
ISRO ने फिर रचा इतिहास, श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया नेविगेशन सैटेलाइट
Advertisement