मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भारतीय वायु सेना के अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग से हंगामा मच गया. हेलीकॉप्टर भिंड और इटावा के बीच जाखोली गांव में उतरा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. मिल रही जानकारी के मुताबिक लड़ाकू हेलिकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी होने की वजह से खेत में ही आपातकालीन लैंडिंग करा दी गई.
Advertisement
Advertisement
29 मई की सुबह जाखोली गांव के ग्रामीण अपने खेतों में काम कर रहे थे. इसी बीच उनको अचानक तेज गड़गड़ाहट सुनाई दी. ग्रामीणों ने हेलीकॉप्टर को आसमान से नीचे आते देखा तो फौरन खेत खाली कर दिया. जिसके बाद एयरफोर्स के पायलट ने लैंडिंग के लिए बाबूराम के खेत को चुना, यहां उनकी इमरजेंसी लैंडिंग बिना किसी दिक्कत के की जा सकती थी. पायलट ने पूरी सावधानी से हेलिकॉप्टर को उतारा और इंजन बंद करके बाहर निकल गया.
#WATCH मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक गांव के एक खेत में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की एहतियातन लैंडिंग की गई है।
अपाचे हेलीकॉप्टर को सहायता प्रदान करने के लिए एक अन्य हेलिकॉप्टर को बुलाया गया है । https://t.co/wqqG5mP09f pic.twitter.com/eMXyJss8Mm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2023
ग्रामीण दहशत में आ गए
हेलीकॉप्टर के उतरने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुटने लगे, यह देख हेलीकॉप्टर के पास काफी भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने कहा कि वे हेलीकॉप्टर को देखकर हैरान रह गए. क्योंकि, इतना बड़ा हेलिकॉप्टर उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था. लेकिन पायलट के सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन आनन-फानन में मौके पर पहुंच गया है.
पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, पुनिया बोले- जब तक नहीं मिलेगा न्याय घर जाने का…
Advertisement