दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाने के लिए एक अध्यादेश लाई, जिसके पास दिल्ली में सेवा करने वाले DANICS के सभी अधिकारियों और ग्रुप ए अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग की सिफारिश करने की शक्ति होगी. केंद्र के इस फैसले के खिलाफ केजरीवाल लगातार विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात कर सहयोग की मांग कर रहे हैं. लेकिन इस बीच कांग्रेस ने केजरीवाल के बड़ा झटका दिया है.
Advertisement
Advertisement
केंद्र की मोदी सरकरा के अध्यादेश पर आम आदमी पार्टी का समर्थन करने पर कांग्रेस पार्टी ने आज अपना स्टैंड लगभग स्पष्ट कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक में कांग्रेस नेताओं ने उनसे अध्यादेश पर आप का समर्थन नहीं करने को कहा है. खड़गे के साथ बैठक में कांग्रेस नेताओं ने एकजुट होकर कहा कि दिल्ली में आप से गठबंधन नहीं होना चाहिए.
बैठक में कौन शामिल थे?
इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अजय माकन भी मौजूद रहे. बैठक में कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली कांग्रेस के नेताओं से केजरीवाल सरकार के खिलाफ लाए गए केंद्र के अध्यादेश और गठबंधन को लेकर राय मांगी थी. सभी नेताओं ने गठबंधन का विरोध किया, अध्यादेश पर केजरीवाल का समर्थन करने के सवाल का अजय माकन ने कड़ा विरोध किया. इसके अलावा नेताओं ने केजरीवाल से मिलने का फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है.
केजरीवाल समर्थन के लिए इन नेताओं से कर चुके हैं मुलाकात
दिल्ली में राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाने के लिए केंद्र के अध्यादेश पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और एनसीपी मुखिया शरद पवार के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिल चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से इस सिलसिले में मुलाकात के लिए वक्त की मांग की है. लेकिन आज की बैठक में कांग्रेस ने केजरीवाल को बड़ा झटका दे दिया है.
मध्य प्रदेश के भिंड में वायुसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
Advertisement