दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्ष ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. विपक्ष यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि भाजपा किसी भी कीमत पर सत्ता में वापस न आए. इसके लिए तमाम विपक्षी नेता एक-दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन इस मुलाकात का क्या असर होगा यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. बिहार में अगले महीने विपक्षी दलों की बैठक होनी है. इसमें कांग्रेस भी शामिल होगी. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसका समर्थन किया है.
Advertisement
Advertisement
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘नीतीश कुमार ने पटना में होने वाली विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है, जिसे कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया है. रंजन ने कहा कि एक बार विपक्ष एकजुट हो गया तो उसके पास अगले चुनाव में नरेंद्र मोदी को हराने का मौका होगा. यह बात हम दूसरे विपक्षी दलों को पहले दिन से कहते आ रहे हैं, लेकिन विपक्ष में कुछ उनसे सहमत हैं तो कुछ असहमत हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम कुछ क्षेत्रीय दलों को देख रहे हैं, जिन्हें कांग्रेस के साथ गठबंधन करने में मुश्किल हो रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से हमारे नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार को तमाम समान विचारधारा के लोगों को एक मंच पर बुलाने की जिम्मेदारी सौंपी है. रंजन ने कहा कि अगर विपक्ष एक हो गया तो मोदी दोबारा सत्ता में नहीं लौट पाएंगे.
अधीर रंजन चौधरी के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फोन किया था. कांग्रेस इस बैठक में शामिल होगी. यदि वह अन्य क्षेत्रीय दलों को आमंत्रित करेंगे तो वह जाएंगे. यह सिर्फ उन पर निर्भर है, लेकिन कांग्रेस को कोई दिक्कत नहीं है. इसीलिए जब नीतीश ने सभी को पटना में एक साथ मिलने का न्योता दिया तो कांग्रेस ने इसे स्वीकार कर लिया है.
केंद्र सरकार के अध्यादेश पर आप को समर्थन नहीं देगी कांग्रेस, बैठक में लिया गया फैसला
Advertisement