अहमदाबाद: गुजरात में हाईवे पर तेज रफ्तार से गुजरने वाले वाहनों की वजह से हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है. अहमदाबाद के धंधुका-बोटाद हाईवे पर आज भीषण हादसा हो गया है. जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि दो अन्य को गंभीर चोटें आने के कारण इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
Advertisement
ट्रक और कार के बीच भीषण हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोटाद-धंधुका हाईवे पर बरवाला रोड के पास ट्रक और कार के बीच भीषण हादसा हो गया है. इस भीषण हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई और हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
अहमदाबाद में एसजी हाईवे पर हीट एंड रन की घटना
अहमदाबाद के सरखेज गांधीनगर हाईवे पर एक कार चालक ने एक मां-बेटी को टक्कर मार दी और फिर घटनास्थल से फरार हो गया. इस घटना में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य घटना में 28 मई को अमराईवाड़ी इलाके में बीआरटीएस ट्रैक पर एक्टिवा लेकर जा रही नर्स को एक कार चालक ने कुचल दिया था.
IPL-2023:चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार बनी चैंपियन, गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराया
Advertisement