सूरत: आज बुधवार को 12वीं कक्षा का सामान्य स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 73.27% छात्र पास हुए हैं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी कम है. इस साल 3.49 लाख छात्र पास हुए हैं. जिसमें छात्राओं का परिणाम 80.39 प्रतिशत, और छात्रों का 67.03 प्रतिशत रहा है. इनमें जेल में पढ़ने वाले कैदी भी शामिल हैं. सूरत की लाजपोर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे 13 कैदी परीक्षा में शामिल हुए थे और सभी कैदी पास हो गए है.
Advertisement
Advertisement
जेल में कैदियों के लिए शिक्षा की व्यवस्था
किसी भी सजा के लिए जेल की हवा खा रहे कैदियों को आगे पढ़ने के लिए जेल प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है. सूरत की लाजपोर जेल में कैदियों के लिए 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की पढ़ाई का इंतजाम किया गया था. गुजरात बोर्ड 12वीं सामान्य स्ट्रीम की परीक्षा में 13 कैदियों ने हिस्सा लिया था और तमाम कैदी पास हो गए हैं.
10वीं कक्षा का 93% रिजल्ट आया था
सूरत की लाजपोर जेल में बंद कैदियों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में भी शानदार प्रदर्शन किया था. जेल से कुल 14 कैदियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. जिनमें से 13 कैदियों ने परीक्षा पास की थी. इस प्रकार लाजपोर जेल का परिणाम 93 फीसदी दर्ज किया गया था, और अब 12वीं का 100 फीसदी रिजल्ट आया है.
इससे पहले सूरत लाजपोर सेंट्रल जेल के सीनियर जेलर ने कहा था कि पिछले आठ महीनों से 27 कैदी 10वीं और 12वीं की 14 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. जेल में संचालित स्कूल के शिक्षक से वह अच्छी शिक्षा व पढ़ाई कर रहे हैं. कुल 27 कैदी छात्र परीक्षा देने वाले हैं. इसमें कक्षा 10 की परीक्षा में 14 और कक्षा 12 की परीक्षा में 13 कैदी छात्र बैठने वाले हैं. सूरत की लाजपोर जेल में ही परीक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
मोदी सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य भंडारण योजना को दी मंजूरी, कैबिनेट बैठक में फैसला
Advertisement