कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं, जहां वे लगातार विभिन्न आयोजनों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हैं. हालांकि एक मौका ऐसा भी आया जब उन्होंने केंद्र सरकार की नीति की तारीफ भी की है. राहुल गांधी ने रूस पर केंद्र सरकार के रुख का समर्थन किया है. रूस ने पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर हमला किया था. इसके बाद से पश्चिमी देश लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. हालांकि, भारत ने इस मुद्दे पर अलग रुख अपनाया है.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी ने रूस के मुद्दे पर केंद्र सरकार की नीति की तारीफ
राहुल गांधी से एक सवाल पूछा गया, ‘क्या आप रूस के मुद्दे पर भारत के तटस्थ रुख का समर्थन करते हैं?’ जिस पर राहुल गांधी ने कहा, “भारत का रूस के साथ अच्छे संबंध हैं, भारत कुछ हद तक रूस पर निर्भरता है. इसलिए मेरा स्टैंड वही रहेगा जो भारत सरकार का है.”
यूक्रेन-रूस मुद्दे पर भारत का रुख, शांतिपूर्ण बातचीत ही संकट का समाधान
हाल के दिनों में, भारत यूक्रेन में रूस की कार्रवाई की निंदा करने वाले संयुक्त राष्ट्र के सभी प्रस्तावों से दूरी बना रखा है. भारत का कहना है कि शांतिपूर्ण बातचीत ही संकट के समाधान का एकमात्र तरीका है. हालांकि, राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार को अपने हितों पर विचार करना होगा.
राहुल गांधी ने कहा कि भारत बहुत बड़ा देश है. इसके कई अन्य देशों के साथ संबंध हैं. भारत इतना छोटा देश नहीं है कि एक देश से संबंध रखे और दूसरे से नहीं, उन्होंने आगे कहा, ‘हम हमेशा इस तरह के संबंध रखेंगे. हम कुछ देशों के साथ बेहतर संबंध रखेंगे और दूसरे देशों के साथ संबंध विकसित करेंगे. ताकि संतुलन बना रहे.
कर्नाटक के चामराजनगर जिले में वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त
Advertisement